छत्तीसगढ़ ड्राईविंग लाईसेंस बनाने हेतु 29 एवं 30 दिसम्बर को शिविर का आयोजन

नारायणपुर : ड्राईविंग लाईसेंस बनाने हेतु 29 दिसम्बर को शिविर

जिला परिवहन विभाग से मिली जानकारी अनुसार आम जनता के ड्राईविंग लाईसेंस बनाने हेतु ( Apply Online For New Driving Licence ) यातायात कार्यालय तहसील कार्यालय के समीप 29 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से शिक्षार्थी ड्राईविंग लाईसेंस हेतु षिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षार्थी ड्राईविंग लाईसेंस हेतु आवश्यक दस्तावेज़ जैसे की दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, एवं जन्म तिथि के लिए अंक सूची (जिसमें जन्म तिथि अंकित हो) अथवा पेन कार्ड के साथ उपस्थित हो कर शिक्षार्थी ड्राईविंग लाईसेंस बनवा सकते है।



Driving License के लिए दस्तावेज

  •  दो पासपोर्ट साईज फोटो, 
  • आधार कार्ड, 
  • अंक सूची 
  • अथवा पेन कार्ड 

महासमुंद :महासमुंद में लर्निंग लाइसेंस का शिविर 30 दिसंबर को

महासमुंद जिले में गुरुवार 30 दिसम्बर को पॉलिटेक्निक परिसर बरोंडा बाजार महासमुंद में लर्निंग लाइसेंस का शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें इच्छुक आवेदक जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो सहित लर्निंग लाइसेंस हेतु लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से या स्वयं parivahan.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर स्लॉड बुक कराकर हार्ड कॉपी के साथ प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक नियत स्थान पर उपस्थित होकर प्रक्रिया पूर्ण कर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।

निचे क्लीक करें 




ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं | DL ऑनलाइन आवेदन,एप्लीकेशन फॉर्म


लर्निंग लाइसेंस हेतु लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से या स्वयं parivahan.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन ( Apply Online For New Driving Licence ) कर स्लॉड बुक करा सकते हैं ! ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है 2022? सहित अन्य जानकारियां आपको लोक सेवा केन्द्रों में पता चल जायेगा !


1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]